गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज आरजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा अमरूपुर गाज़ीपुर में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समारोह पूर्वक समापन किया गया। यह कार्यक्रम चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें लगभग बी एड तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ,शिविर में मुख्य प्रशिक्षक अखिलेश यादव और मुकेश कुमार ने छात्रों को स्काउट गाइड के बारे में जानकारी दी ।प्राचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इसके पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरयू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक हिमांशु राय ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। और महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक रामजी पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया तत्पश्चात राहुल रंजन पांन्डेय ने अंग वस्त्रम् प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर समापन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि हिमांशु राय ने कहा कि आप सभी लोग जो इस पांच दिन के कार्यक्रम में जो कुछ भी सीखा है उस पर यदि आप अमल करते हैं तो यदि कभी भविष्य में किसी प्रकार की आपके सामने आपदा आती है तो उससे निपटने में आपको सहायता मिलेगी।इस मौके पर पे़मचंन्द सिंह, अरविन्द पांन्डेय,,अरूण उपाध्याय,, बिपिन राय,, शशिकांन्त,, संजीव मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।