गाजीपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प़शासन चुनाव की तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड़ में आ गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद अतर सिंह चुनाव से पूर्व केन्द्रीय सुरक्षा बलों, पीएसी, पैरामिलिट्री आदि फोर्स को ठहराने के बावत थानाध्यक्ष के साथ क्षेत्र के बिभिन्न विद्यालयों का दौरा कर वहां फोर्स के ठहराव के लिए पेयजल, बिजली , इन्वर्टर, शौचालय एवं भवन कक्षों का निरीक्षण कर सुबिधाओं को जांचा परखा।इस क़म में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शहीद संस्मरण इन्टर कालेज शेरपुर, मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल, बा़डवे स्कूल मलिकपुरा एवं आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथहीं तथा महादेव बाबा उ0मा0वि0 रसूलपुर को चिन्हित करते हुए सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों का भ्रमण कर फोर्स को ठहराने के बावत सुबिधाओं का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने बताया कि फोर्स के ठहराव के लिए कुल पांच विद्यालय को चिन्हित किया गया है एतिहात के तौर पर अन्य विद्यालयों को भी अधिग्रहण किया जाएगा।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।