गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अवथही द्वारा ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही के प्रांगण में ग्राहक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपक्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर आशीष कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा बैंक 105 साल से लोगो की सेवा करता आ रहा है और लोगो के घर तक पहुंचता है।हमारे बैंक में सभी प्रकार की योजनाएं है जो अन्य बैंको में है बैंक एस बी एच एन आई योजना है जिसमे डेबिट कार्ड का कोई चार्ज नही लगता है इसके अलावा किसी भी बैंक ए टी एम से बिना किसी चार्ज के अपना पैसा निकाल सकते है इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा से लेकर अन्य सुविधाएं अन्य बैंको से सस्ती है।उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कब क्या हो जाय इसकी कोई गारंटी नही है आज तमाम तरह के रोग हो रहे है जिनके इलाज में काफी खर्च हो जाता है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य बीमा अवश्य कराए इसके अतिरिक्त एक्सिडेंटल बीमा लोन आदि पर कई प्रकार की बीमाए है।इस मौके पर विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों ने सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी ने ।इस बैंक में सारी सुविधाएं उपलब्ध है ।इस अवसर पर बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने भाग लिया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मुहम्मदाबाद मनोज कुमार,शाखा प्रबंधक मच्छटी सुरेंद्र कुमार,प्रबंधक अमित कुमार,प्रबंधक राजीव रंजन,विनोद राय,इन्द्रसेन राय,दिवाकर राय,जितेंद्र नाथ राय,भानुप्रताप राय,मंटू राय,अप्पू राय,पवन कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे संगोष्ठी की अध्यक्षता इन्द्रसेन राय संचालन ज्योति शर्मा व आभार शाखा प्रबंधक अवथही अमित कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।