गाजीपुर । स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर प्रथम सत्र में जन जागरुकता रैली निकाली गयी एवं द्वितीय सत्र में परिचर्चा भी की गयी। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. वी.के. राय ने सड़क दुर्घटना के समय गोल्डन आवर के बारे में स्वयंसेवकों को बताया की सड़क दुर्घटना के समय अगर घायल को 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया जाता है तो उसकी जान कैसे बचाई जा सकती है। डा. सतीश कुमार राय ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियम और कानून पर प्रकाश डाले।इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार राय, डा. विजय कुमार ओझा, डॉ. जयशंकर राय, डॉ. सतीश कुमार पांडेय, डॉ. देव प्रकाश राय, कार्यक्रम अधिकारी डा. कृष्णकान्त दूबे, अजय कुमार सिंह, डा. रामधारी राम
आदि उपस्थित रहे।