गाजीपुर । देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही गाजीपुर में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, राजनीतिक दलों के पोस्टर – बैनर उतारने का क्रम पुलिस के सहयोग से जिला प्रशासन शुरू कर चुका है, इस बात की पुष्टि डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी और एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मीडिया से की. उन्होंने बताया कि हमारी तैयारी पहले से ही पूर्ण हो चुकी है और निष्पक्ष और शुचिता पूर्ण चुनाव कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया की किसी भी भ्रामक खबर को पहले पुष्ट कर लें और उसे न फैलाएं। एसपी गाजीपुर ने बताया है जनपद में केंद्रीय सुरक्षा बल की एक टुकड़ी आ चुकी है और सारे थाना क्षेत्र में पुलिस ग्रस्त अधिकारियों की देखरेख में चल रही है अवांछनीय तत्वों और हिस्ट्री सीटों पर विशेष निगाह रखे जा रही है। आपको बता दें कि आगामी 19 अप्रैल से उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतदान होना तय है जो सात चरण में होगा।