गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के गोड़ी खास में सोमवार को अपराह्न लगभग सवा एक बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से चार परिवारों की सात रिहायशी झोपड़ियां वह उनमें रखा नगदी सहित सारा सामान कल का नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय पीड़ित परिवार के सभी सदस्य मजदूरी एवं अन्य कर्यों से घर से बाहर गए हुए। विद्युत शार्ट सर्किट से शिव लखन राजभर की झोपड़ी में आग लग गई और देखते-देखते शिव लखन राजभर , शिव वचन राजभर उर्फ मिलखन राजभर व मेल्हू राजभर की दो-दो तथा अनिल राजभर की एक झोपडी को अपनी आगोश में ले लिया। इस अगलगी की घटना में रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर ,चौकी ,व नगदी सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया । आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया । घटना की सूचना मिलते ही थाने के हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक राजकुमार यादव तथा क्षेत्रीय लेखपाल रामजी यादव मौके पर पहुंचे और अगलगी की घटना में हुए नुकसान का जायज़ा लेकर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को प्रेषित कर दिया। ग्राम प्रधान रणजीत यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा ् प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल प़भावित परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से स्थानीय कोटेदार को राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया है।