गाजीपुर । रंगभरी एकादशी के मौके पर ग्राम पंचायत शेरपुर के शेरपुर खुर्द गांव में शिवालयों में भूत-भावन भगवान शिव को पूजा भोग के बाद रंग गुलाल लगाकर जमकर उड़ाए अबीर गुलाल। इस मौके पर ग्राम प्रधान के दरवाजे पर होली गायन का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की कई होली गायन टीमों ने परम्परागत देवताओं की सुर वाली होली गीत गाकर परम्परा का निर्वहन किया। होली के बाद फाग, झूमर, चहका, बारहमासा आदि पारंपरिक होली गीतों पर उपस्थित लोग देर रात तक झूमते नजर आए। इस दौरान जयानंन्द राय ने सभी सभी ने एक दूसरे को कबीर गुलाल लगाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंजलि राय, प्रतिनिधि जयानंन्द राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, पहलवान बिकास राय, राजेश राय बागी, मिथिलेश राय, कृष्णकांन्त राय, रमाशंकर राय, कमल बिहारी, राय, डींम्पू राय, सतेन्द्र राय, बबलू राय, जयप्रकाश राय, जितेन्द्र राय, अंकुर राय, सोनू राय,धनजी राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।