गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत के मुबारकपुर में निषाद राज गुहा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधी जयानंद राय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जयानंद राय ने कहा कि निषाद राज निषादों के राजा थे। वे श्रृंगेरपुर (वर्तमान प्रयागराज) के महाराज थे। वह निषाद समुदाय के थे। उनका नाम महाराज गुह्राराज निषाद था। उन्होंने ही श्रीराम को वन गमन के समय अपने सेवकों से गंगा पार कराया था। इसके पूर्व निषाद समाज ने मां गंगा की भब्य आरती एवं पूजा की। जिसमें निषाद समाज के महिलाओं ने भी पूरे धार्मिक भाव एवं उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर दो गोला चैता का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक श्रोता चैता के राग-रस से सराबोर होते रहे।इस मौके पर पूर्व प़धान जयप्रकाश राय, शिवबचन उफऀ बंगा चौधरी, श्रीभगवान चौधरी, गंगासागर चौधरी, गिरिजा चौधरी, झाबर चौधरी सहित काफी संख्या में निषाद समाज के पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहीं।