गाजीपुर । सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति झंझारपुर, मधुबनी, बिहार के द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु अखण्ड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही देश के कई राज्यों में रक्तदान के क्षेत्र में सेवा करने वाली संस्थाओं और रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति, झंझारपुर के द्वारा जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर को सम्मानित किया गया है। जिसमें सम्मान ग्रहण करने के लिए संस्था के सक्रिय सदस्य एवं 12 बार रक्तदान करने वाले आशुतोश कुमार राय को संस्था के प्रतिनिधि के रूप में झंझारपुर भेजा गया था। जहां पर आशुतोश राय जी को अखण्ड भारत सेवा सम्मान का प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र दे के सम्मानित किया गया। साथ ही आशुतोश राय ने कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना 12वां रक्तदान किया। सम्मान ग्रहण करते हुए आशुतोश कुमार राय ने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तवीर और रक्तवीरांगनाओ को समर्पित है, जो रक्तदान कर जीवन बचाने की मुहिम में लगे रहते हैं और सम्मान मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी उस कार्य के प्रति बढ़ जाती जिसके लिए सम्मानित किया गया हैं। संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने बताया की जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा अभी तक 1500 से अधिक रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की मदद की जा चुकी हैं और और संस्था का उद्देश्य सिर्फ रक्त की जरूरत को पूरा करना नहीं बल्कि रक्तदान करने हेतु आम जन को जागरूक करना हैं।इससे पहले भी जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर को हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, अयोध्या, में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा व आशुतोश कुमार राय ने इस सम्मान के लिए सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति के संस्थापक आचार्य ललित शास्त्री के प्रति आभार व्यक्त किया।