गाजीपुर । भांवरकोल में गुरुवार को ईद-उल-फितर के मौके पर क्षेत्र के ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने मुल्क की खुशहाली, तरक्की एवं भाईचारगी के लिए दुआएं मांगीं। क्षेत्र की पखनपुरा स्थित सबसे बड़ी ईदगाह मस्जिद पर नमाज अदा करने के बाद काफी संख्या में लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान काफी संख्या में हिंदुओं ने मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर की बधाई देकर गंगा जमुनी तहजीब कायम करते हुए मुश्लिम बन्धुओं के घर सेवई आदि ब्यंजनओं का लुत्फ उठाया। रंग बिरंगी कपड़ों में बच्चों में ईद का अलग जश्न में डूबे दिखे। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र के मिर्जाबाद, बीरपुर, महेशपुर,सोनाडी़ आदि मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया।एतिहात के तौर पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमबीर सिंह सदल-बदल चक़मण करते दिखे ।