गाजीपुर । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गाजीपुर लोकसभा से पारस नाथ राय और बलिया लोकसभा से नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाए जाने पर सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार राय व संयोजक दयाशंकर दूबे के नेतृत्व में सदस्यों ने इक्कीस किलो मिठाई बांट कर खुशी प्रकट किया तथा शीर्ष नेतृत्व के प्रति अधिवक्ताओं ने आभार जताया। आलोक कुमार राय ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व का निर्णय शिरोधार्य है। मुख्य मंत्री माननीय योगी जी द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि 200 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ और प्रदेश के सभी न्यायालय को 300 करोड़ प्रदान किया जाना अधिवक्ता समाज के हित में एक बहुत बड़ा कार्य है और हम इस अहसान को सूद सहित वापस करेगे । आदिलाबाद ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष व संयोजक दयाशंकर दूबे ने कहा कि मैंने नीरज जी को सेंट्रल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा सांसद बनने का आशीर्वाद दिया था आज मेरा अशीर्वाद फलीभूत हुआ इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है । अधिवक्ता समाज नीरज जी और पारस नाथ राय को लाखो वोट से विजई बनाएगा इसके लिए हम एक एक दरवाजे पर जाकर देवतुल्य जनता से वोट रूपी भीख मांगेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव अरुण श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, गोविंद नारायण सिन्हा, सीताराम राजभर, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू, विमल कुमार राय पूर्व सचिव संजय कुमार राय, विजय नारायण कुशवाहा, शिव कुमार राय, अवध बिहारी यादव ,रितेश राय, हर्ष कुमार राय, आनंद प्रधान , शिवकुमार राय, प्रेम शंकर राय, प्रेम प्रकाश राय, चंद्र प्रकाश राय, शिवदान तिवारी, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं वादकारी मौजूद रहे ।