गाजीपुर । जमानिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पट्टी सरनाम खां उर्फ खांवपुरा गांव स्थित गंगा नदी में मंगलवार की सुबह कुछ लोग स्नान करने गए। जहां दो युवक डूबने लगे। जिसे साथ नहा रहे युवकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए और दोनों कि डूबने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसारद रोशन कुमार (25) निवासी बिंदपुरवा दिलदारनगर अपने मामा के यहां ढढनी गांव गया था। जहां से रोशन अपने पांच साथियों के साथ रामपुर पट्टी सरनाम खां उर्फ खांवपुरा गांव पहुंचा और एक और साथी शिवम यादव को अपने साथ लेकर गांव के गंगा नदी में नहाने चला गया। स्नान करने के दौरान शिवम यादव और रोशन बिन्द गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख उनके साथ स्नान करने आए साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और दोनों डूब गए। जिसके बाद साथ स्नान कर रहे युवक चिखने चिल्लाने लगे। आवाज सून कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवको ंको खोजने का प्रयास करने लगे। वही घटना की सूचन पर देवरियां चौकी प्रभारी रविन्द्र सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां से कोतवाली में सूचना दी गई और प्रभारी निरीक्षक गोताखोर को लेकर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश शुरू की गई। घंटो मश्क्कत के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर कोतवाली ले आई। घटना के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो–रो कर बुरा हाल रहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि रोशन कुमार निवासी दिलदारनगर एवं शिवम उर्फ गोलू निवासी खांवपुरा की स्नान करते समय डूबने से मौत हुई है। दोनों शव को बरामद कर लिया गया है और कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।