गाज़ीपुर । दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्साहा शरीफ गांव में सैय्यद तबारक दादा का मनाया गया सालाना उर्स। मगरिब की नमाज बाद चादर पोसी की गई और फातेहा पढ़ा गया साथ उर्स में आए जायरीन को तबरुक बाटा गाय। आपको बता दे की नमाजे जुहार की नमाज बाद रक्साहा पश्चिम मोहल्ले से उठाई गई चादर। चादर और कव्वाली के साथ रक्साहा शरीफ पूर्वी होते हुए मगरिब की नमाज बाद सैय्यद तबाकर दादा की मजार पर चादर पोसी की गई। तबारक दादा की मजार पर दूर दराज से लोग आते है और अपनी मन्नत की चादर चढ़ाते है। वही जायरीनों ने बताया की हर साल ईद के पांचवे दिन सैय्यद तबारक दादा उर्स बढ़ी धूम धाम से मनाया जाता है और रात भर कव्वाली लग्गड़ भी चलता था। लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से हमलोग चादर पोसी और फातेहा पढ़ते और देश में अमन चैन की दुआ मांगी। जिसमे सैय्यद अलमुद्दीन इमाम साहब, सैय्यद यासीन, सैय्यद इरफान, सैय्यद तैसीब, सैय्यद इदरीश, सैय्यद हसीब, सैय्यद जमील, सैय्यद मुख्तार, सैय्यद शमशेर, इकरामुद्दीन, सरफराज, मोजिद आदि लोग मौजूद रहे।