गाजीपुर । सादात स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बक्सूपुर में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते बारी बारी से चार लोगों की रिहायशी मड़ई और करकट जल गया। ग्रामवासी जब तक आग पर काबू पाते तब तक नकदी सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना में एक व्यक्ति की सात बकरियां झुलसकर मर गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने घटना की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही। भुक्तभोगियों ने प्रशासन से आर्थिक सहयोग देने की गुहार लगाई है। ग्राम बक्सूपुर निवासी कैलाश राम पुत्र मग्गू राम के मकान के आगे रिहायशी मड़ई में करीब 11.00 बजे अचानक आग लग गई। घरवालों की नजर जब तक आग पर पड़ती तब तक मड़ई धूं धूंकर जलने लगा और इससे सटे लगे सिमेंटेड करकट को भी अपनी आगोश में ले लिया।
परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कैलाश राम के पुत्र नंदलाल ने बताया कि मड़ई के नीचे बंधी सात बकरियां जहां झुलसकर मर गईं, वहीं एक रिक्शा ट्राली, एक साइकिल, ट्रक का पार्ट्स व तीन टायर, समरसेबल मोटर, स्टेबलाइजर, दस कुंतल गेहूं, पांच कुंतल चावल, चारा मशीन, घर गृहस्थी के अन्य सामान सहित कपड़े में रखा 41 हजार रुपए नकद भी जलकर राख हो गया। उधर तेज हवा के चलते कैलाश राम के जलते मड़ई की चिंगारी करीब पचास मीटर दूर स्थित ढून्नु पुत्र रामहित और इससे सौ मीटर दूर स्थित अनिल राम तथा अरविंद राम पुत्रगण बिस्सू की मड़ई पर जाकर गिरने से इन तीनों लोगों की भी मड़ई जल गई। इससे अनाज, कपड़ा, कुर्सी सहित घर गृहस्थी का अन्य सामान जल गया। पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घटना की जानकारी पाकर हमराहियों संग एसओ शैलेंद्र पांडेय भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। दूसरी तरफ कैलाश राम की मृत सात बकरियों का सादात के पशु चिकित्सक डा. राधेश्याम गुप्ता से पोस्टमार्टम कराने हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू राम ने पशु चिकित्सक को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई कराने में मदद किया। उधर पूर्व प्रधान लालचंद्र चौहान ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।