गाजीपुर । भांवरकोल शेरपुर पंचायत के सम्मिलित पुरवा मुबारकपुर निषाद बस्ती में अज्ञात कारणों से हुई अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। इस घटना में कुल दस परिवारों की कुल 34 रिहायशी झोपड़ियों में रखा घर गृहस्थी का सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। इस घटना में दो बकरियां भी जल मरीं। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना के समय बस्ती के अधिकांश पुरुष तथा युवक एक बारात में गए थे। जबकि महिलाएं फसल की कटाई के लिए खेतों में गई थीं। हालांकि बाद में जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक गा़मीण आग बुझाने में जुटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक एवं नायब तहसीलदार बिपिन चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने अगलगी से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे अचानक पे़मचंन्द चौधरी की रिहायशी झोपड़ी में आग पकड़ लिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझते आग ने अगल बगल की झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया। इस अगलगी की घटना में पे़मचंन्द की तीन राजकुमारी की तीन रिहायशी झोपड़ी एवं उसमें बंधी दो बकरियां जलमरी।इस घटना में रामजी चौधरी की तीन,देवचंन्द की चार, ,लक्ष्मण की तीन,शिवबचन की चार , छोटेलाल की तीन, गोबिन्द की तीन, राहुल की चार, कमलेश की तीन, राकेश चौधरी की चार रिहायशी झोपड़ियों में घर गृहस्थी का सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज शेरपुर मनोज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। इस घटना से दस से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है। इस मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता ओमप़काश राय मुन्ना ने मौके मौजूद एसडीएम से प़भावित परिवारों की तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कानूनगो एवं लेखपाल प़शान्त सिंह एवं अन्य लेखपालों ने छति का ब्योरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मन्नू अंसारी मौके पर पहुंच प्रभावित परिवारों को कुछ आर्थिक मदद दी।