गाजीपुर । मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें विकसित भारत के निर्माण में नई शिक्षा नीति का योगदान विषय पर विचार रखते हुए जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।प्राचीन काल में भारत मजबूत व विकसित राष्ट्र था लेकिन बाहरी आक्रमणों व गुलामी के चलते पुराना वैभव खोता चला गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान भारत सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों के अन्दर नई उर्जा व उत्साह को भरने का काम करें गा। नई शिक्षा नीति से तैयार बच्चे तकनीक व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत को उंचाई पर ले जाने का काम करेंगें। नई शिक्षा नीति से क्षेत्रिय असमानता दूर होगा तथा प्रधानमंत्री ने जिस विकसित भारत का सपना देखे हैं वह पुरा होगा।इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा द्वारा भाजपा बाराचवर के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के निधन पर उनके घर पहुंच परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त किये। इस मौके पर बिभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभा को एवं मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया। इस मौके पर सनवईम स्कूल के प्रतिभा छात्र छात्राओं को मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर अरविंद कुमार राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वागत हर्ष राय के द्वारा किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से अभिनव सिन्हा, कुलपति डॉ0 आलोक राय, साहित्यकार डा.रामबदन राय, मनोज राय, धीरेन्द्र राय, राजेश राय पप्पू, प्रमुख बिजेन्द़ सिंह, अश्विनी राय, संजीव त्यागी, देवेन्द्र प्रताप सिंह आलोक राय, अनिल राय, शशांक शेखर राय आदि मौजूद रहे। आदि रहे। कार्यक्रम संचालन व्यास मुनि राय व अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने किया।