गाजीपुर । सादात जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज गाजीपुर जनपद के विभिन्न अंचलों में व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों में भाग लिया ।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा डा भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज, बैरख टांडा , सादात मे मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं शैक्षणिक अनुसंधान में राम राज्य की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में जो बदलाव हुआ है उसमे सुराज, सुशासन, समावेशी समाज,समता की व्यवस्था पर काफी काम हो रहा है । इसके अनेक पहलुओं पर अध्ययन करने पर आठ दस वर्षों में आम आदमी के जीवन में जो बदलाव आया है इस अवसर पर मा मनोज सिन्हा द्वारा विद्यालय के 14 छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक संजय कुशवाहा, प्रधानाचार्य संगीता कुशवाहा द्वारा मुख्य अतिथि/वक्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमला मौर्य तथा संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव ने किया।इस अवसर पर विजय मिश्र, राकेश त्रिवेदी, भानु प्रताप सिंह,डा मुराहू राजभर, ओमप्रकाश राम, सरोज मिश्रा, शशिकांत शर्मा,शिवपूजन चौहान, हंसराज राजभर, उमाशंकर यादव, इंद्रदेव कुशवाहा, प्रमोद वर्मा,अनिल राजभर, दुर्ग विजय शर्मा, अखिलेश सिंह, उपेन्द्र सिंह,खरभू चौहान , राजेश सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।