गाजीपुर । भांवरकोल जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान पूरे ब्लॉक क्षेत्र में जोर शोर से चलाया जा रहा है। जिसके तहत वोटर प्रीमियम लीग का आयोजन क्षेत्र के सुखडेहरा ग्राम पंचायत में किया गया। जिसमें परसदा की टीम ने 107 रन बनाए। जिसमें सुखडेहरी के भोलू के शानदार 76 रन बनाकर मैं आप मैच का खिताब जीता। बिजेता टीम को बीडीओ रामकृपाल यादव ने नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने कहां वीपीएल का आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल हार जीत का हिस्सा है। उन्होंने मौजूद लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि आगामी 1 जून को जलपान से पहले मतदान करें। अपने मत के अलावा आसपास के मतदाताओं को बूथ तक तक पहुंचाएं। कहां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प़तिशत लोगों की भागीदारी अहम है। बिना किसी दबाव बिना किसी भय, बिना किसी प़लोभन के अपने नैतिकता के आधार पर अपना मतदान अवश्य करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान लालबहादुर कन्नौजिया, सचिव पिंन्टू सरोज, बृजेश कुमार, विपुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पंचायत भदौरा में वोटर प्रीमियम लीग मैच भदौरा और बलुआ तपेसाहपुर के बीच खेला गया जिसमे भदौरा की टीम विजई घोषित हुई। आज में मैच के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी भावारकोल रहे। मतदाता जागरूकता के तहत ग्रामीणों को मतदान की शपथ के उपरांत मैच आरंभ हुआ। जिसमे मैच प्रभारी पंचायत सचिव शशिकांत व मो0 महताब जी के साथ ग्राम प्रधान, भदौरा बिट्टू सिंह कुशवाहा, प्रधान मनिया गोपाल प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि बदौली अदायी पन्नालाल राजभर, बलुआ तपेशहपुर राम लाल के साथ, बलिराम, अकाजू, सनद प्रसाद, बृजबिहारी, रामबली, तूफानी राजभर,बिरेंद्र राजभर, के साथ अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।