गाजीपुर । विधानसभा के भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आज महाराजगंज के विधानसभा चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हमीरपुर निवासी राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने सम्बोधित किया और कहा कि
यह समय समग्र क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और पूर्णता का है जातिवाद की खाई को पाटने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 10 वर्षों में किया है। सुशासन व कानून के राज के लिए एक बार पुनः हमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनानी है । सबके हक एवं अधिकार को देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है यह हमारे गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन प्रत्याशी को धूल चटाना भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व है और हमे पूर्ण विश्वास है यह काम यहां बैठे हमारे बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडे माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है, उन्होंने कहा कि मोदी, योगी अगर अच्छा काम कर रहे हैं तो आप सब की जिम्मेदारी है कि उनके कार्यों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार के एक-एक काम की चर्चा करके सबको बताने की जरूरत है।जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि मोदी जी की ताकत हमारे कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष हैं जिनके बल पर लगातार तीसरी बार बन रही भाजपा कि सरकार मे गाजीपुर का भी प्रतिनिधित्व होगा, जनता की आवाज बन चुके पारसनाथ राय भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है यह सुनिश्चित हो गया है।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि गाजीपुर के हर बूथ को जीत कर भाजपा को सदन में बैठाने का संकल्प ले चुके बूथ अध्यक्षों का उत्साह आज यह सिद्ध कर दिया है कि यहां के लोग विकास के गति को तेज करने के लिए पुरी तरह से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन 10 मई को होगा। नामांकन जुलूस आईटीआई मैदान तुलसीपुर से नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान करेगा।