गाजीपुर । 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु आज चौथे दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट से 01 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें पत्याशी रामचरन जन जनवाणी पार्टी द्वारा 01 सेट में नामंकन पत्र लिया गया। इसके क्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख कुल आज 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ राय पुत्र उमाकान्त ग्राम व पोस्ट सिखड़ी गाजीपुर के साथ उŸाराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ गणमान्य द्वारा 03 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया, निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया पुत्र सीताराम मु0 मोहनपुरवा पीरनगर गाजीपुर, निर्दल प्रत्याशी सर्वदेव सिंह पुत्र रामचीज सिंह ग्राम लहुआर तहसील जखनियॉ, सर्वलोक हित समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण पुत्र नानू ग्राम नरियावॅ जखनियॉ, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय पुत्र शिवप्रसाद ग्राम मीरपुर ओड़ासन गाजीपुर, सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी नन्दलाल पुत्र रामनाथ राजभर ग्राम हरदासपुर पो0-बुजुर्गा जखनियॉ गाजीपुर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह पुत्र विध्याचल सिंह ग्राम-मुडियार सैदपुर द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी सुबेदार कुमार पुत्र फौजदार राम ग्राम व पोस्ट डेलवा गाजीपुर एवं मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश पुत्र रामकरन ग्राम पद्दुमपुर जखनियां, ने नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया।