गाजीपुर । राज्यसभा सदस्य व लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर ने आज दर्जनों गांवों में ताबड़तोड़ जनसंबाद कार्यक्रम किया । इस क़म में उन्होंने शेरपुर में अमर शहीदो को नमन करते हुए जनसंबाद में कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कैसी सरकार थी। और उसके बाद की सरकार पर बिश्लेषण अवश्य करें। पूर्व की सरकारों में कई घोटाले हुए। आज भारत को कोई आंख दिखाता है तो हम उसके घर में घुस कर मारते हैं। आज बिपक्षी जाति की राजनीति करते हैं। उन्होंने लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि यह शपथ ले कि इस बार मुहम्मदाबाद की पहचान बदल देंगे। मुहम्मदाबाद विधानसभा राजनीति पर जिसका प्रभाव रहा है वो नफरत की राजनीति करता रहा है। मुहम्मदाबाद का संदेश पूरे बलिया में जाता है।
अब आगे मुहम्मदाबाद की माफिया नही औद्योगिक कॉरिडोर पूर्वांचल एक्सप्रेस,ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस व विश्व स्तर की मंडी से होगी।आज मोदी जी की सरकार में आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और गरीबो के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया मे देश का महत्व बढ़ा है।प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत विकसित देश बने।आज इस क्षेत्र के किसानों की सब्जियां विदेशो में पहुंच रही है।आज बिपक्षी नेता जातीय गणना कराकर अपने भाईयों को लड़वाना चाहती है।नीरज शेखर ने लोहारपुर, शेरपुर,सेमरा,पखनपुरा,धनेठा, सुखडेहरा, अवथही, गोंडी, लोचाईन,अवथही,अमरूपुर आदि गाँव मे ताबड़तोड़ जन संवाद किया। इस मौके पर भाजपा के बरिष्ठ नेता बीरेंद्र राय, गुप्तेश्वर राय, मनोज राय रबीन्द्र नाथ राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, प्रमुख प्रतिनिधि आनंन्द राय मुन्ना, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय उर्फ राहुल राय, प्रमोद राय, राजेश राय बागी, जयप्रकाश राय, बिनोद राय, शशिधर राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय, दिनेशराय चौधरी, रामजी गिरी,आत्मेश मिश्रा, उपेन्द्र राय,रविशंकर राय, दुर्गा राय, रबीन्द्र राय,डा0 आलोक राय, आनंन्द राय, राजेश राय बंगाली, निमेष राय, हेमनाथ राय, राहुल राय, ओमप्रकाश राय आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन शशांक शेखर राय ने किया।