गाजीपुर । स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर थाने की टीम के साथ यूपी एसटीएफ ने तकरीबन 21 लाख की अवैध गांजा के साथ अंतरराज्यीय मादक पदार्थ के तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को नसीरपुर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से 83.550 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में किया है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि जंगीपुर थाना, स्वाट, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जंगीपुर थाना क्षेत्र के नासीरपुर के पास से अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को तकरीबन 83.550 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से बरामद गांजा की कीमत तकरीबन 21 लाख है। इस दौरान एसपी ने ये भी बताया कि इससे पहले भी जिला पुलिस द्वारा तस्कर गिरोह के सदस्यों को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन कल मुखबीर की सूचना पर ये सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए तस्करों द्वारा ट्रक के माध्यम से आसाम से माल लेकर गाजीपुर आ रहे थे। जब इस गिरोह को ट्रेस किया गया तो अच्छी गुणवत्ता वाला ताक़रीबन 83.550 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए गांजा की खेप आस पास में ही खपाते थे। एसपी ने ये भी बताया कि पकड़े गए तस्कर गिरोह के दो सदस्य ट्रक के केविन में गांजा भरकर लाये थे जिसे पकड़ा गया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए तस्करों में छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर और साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ के रहने वाले है। आरोपी छोटे लाल गुप्ता इससे पूर्व में भी गांजा की तस्करी में जेल जा चुका है।