गाजीपुर । जमानिया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में अन्नदाता किसान सम्मेलन का आयोजन आज वृहस्पतिवार को जमानिया के एक निजी विद्यालय मे सम्पन्न हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत दस वर्षों मे धरती से जुड़े लोगों के साथ उनकी समस्याओं पर व्यावहारिक विचार-विमर्श के साथ उनके समृद्धि के लिए काम किया गया है। तथा नीति आयोग के नेतृत्व में संबंधित सभी मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठकर किसानों के समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने का निर्णय लिया गया।इसके लिए एग्रो क्लामेटिक जोन के हिसाब से वहां के किसानों के हित में योजनाएं । कृषि उत्पादों के मूल्यसंवर्धन पर जोर देते हुए मस्त ने संपदा योजना का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में सुगंधित कृषि उत्पादों की मांग बहुत बढ़ी है।और भारत में इसकी बड़ी संभावनाएं हैं, जिसका दोहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता है।
किसानों को समय पर जानकारी मुहैया कराना और मांग आधारित खेती के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरत बताई है।और कहा कि यह तभी संभव जब देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।उन्होंने कहा कि किसानों को हर तरह की जानकारी मुहैया कराने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयारी पर सरकार कार्य कर रही है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम केंद्र सरकार की योजनाों को गांव-गांव तक पहुंचाएं। जब तक हर गांव खुशहाल होगा,अन्नदाता के चेहरे पर खुशी होगी तब हमारा देश भी खुशहाल होगा।उन्होंने कहा कि हमें हर एक चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान लाना है और उसके लिए समर्पित प्रयास चल रहा है । उन्होंने कहा कि छोटे किसानों का दिन जल्द ही सुखद होगा जिसके लिए 63000 सहकारी समितियों के कंप्युटरीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उनकी परंपरागत खेती के साथ अतिरिक्त आय के साधन सृजित करने पर सरकार ने जोर दिया है। इनमें बागवानी, डेयरी, पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन व सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों को जोड़ा गया है। जमानिया की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने युवा किसानों आह्वान किया कि आप सब युवा किसान हैं। आप में असीम ऊर्जा के साथ अनगिनत संभावनाएं हैं। उन्होंने उनका आह्वान किया कि किसान खेत और फसल पर ध्यान दें। उन्होंने योजनाओं के लाभ का अवसर ले किसान की सबसे बडी पूंजी उसकी मेहनत होती है। सच्ची लगन और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने तथा संचालन किया।कार्यक्रम में ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, रामेश्वर कुशवाहा,माया सिंह ,हरदेव कुशवाहा, रंजीत राजभर राकेश राय, नगरपालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, अविनाश जयसवाल,हरेन्द्र यादव, तारकेश्वर वर्मा,मीडिया प्रभारी संजीत यादव,अवधेश सिंह, तारकेश्वर वर्मा, निषाद पार्टी के विराट साहनी, सुहेलदेव समाज पार्टी के अच्छे लाल राजभर,सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष गाजीपुर के सम्मानित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।