गाजीपुर । महिलाओं के स्वास्थ्य पर परिवार के पुरुषों को ध्यान देने की आवश्यकता है। उनके स्वास्थ्य की दोहरी उपेक्षा हो रही है। महिलाएं एक तो खुद अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रहतीं, दूसरे उनके परिवारीजन भी ध्यान नहीं देते। रविवार को कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पाली गांव में मां शारदा राजनारायण महाविद्यालय में मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर में मरीजों को देखने के बाद उक्त बातें वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा. शिवम राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि घुटना और कमर दर्द से परेशान लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके लिए कई कारण हैं लेकिन जीवन शैली और खानपान प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। इनमें सकारात्मक परिवर्तन कर रोग को कम किया जा सकता है। शिविर की दूसरी चिकित्सक महिला, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल संवेदनशीलता के साथ करनी चाहिए। गर्भावस्था स्त्री के जीवन का सबसे संवेदनशील काल होता है। इस दौर में उचित चिकित्सकीय परामर्श और टीकाकरण की जरूरत होती है।तभी प्रसव सुरक्षित और पीड़ारहित रहेगी।शिविर में इलाज, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य शशिकांत राय मिंटू ने किया था। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव इंद्रासन राय, संजय राय, सुमन, अनिल पांडेय,अनिरुद्ध राय, पन्ना लाल सेठ,अमित कुमार राय,श्री भगवान वर्मा आदि थे।आयोजक, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों के प्रति आभार अविनाश प्रधान ने ज्ञापित किया।