गाजीपुर । सादात क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की देर शाम एवं बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया, जिसका वाराणसी के चिकित्सालय में उपचार हो रहा है। हादसे में मृत दो युवक सादात क्षेत्र के निवासी है, जबकि एक युवक आजमगढ़ जिले का निवासी था। दो घटनाओं में मृत युवकों के पिता ने सादात और नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में एक युवक सुभासपा के प्रदेश महासचिव का पुत्र है। पहली घटना मंगलवार की देर शाम कन्हईपुर के पास हुई, जिसमें सादात क्षेत्र के माहपुर जलालपुर निवासी एवं सुभासपा के प्रदेश महासचिव अरविन्द उर्फ सरोज राजभर के पुत्र ओमप्रकाश राजभर (20) की जान चली गई। वह गांव के ही युवक राहुल यादव के साथ बाइक से बिहारीगंज डगरा गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय बोलरो गाड़ी से टक्कर लगने के कारण हादसा हुआ। चिकित्सक ने ओमप्रकाश राजभर को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल राहुल यादव का वाराणसी के चिकित्सालय में इलाज हो रहा है।
उसका अंतिम संस्कार बुधवार को सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। दूसरी घटना के अनुसार सादात थाना क्षेत्र के मजुईं चौराहा से शादियाबाद मार्ग पर बुधवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से आजमगढ़ जिला के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम शाह खजुरा निवासी जयगोविंद शुक्ला के पुत्र पीयूष शुक्ला (19) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थाने पहुंचे मृतक के पिता जयगोविंद शुक्ला ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसओ शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीसरी घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर रोड पर बरहपुर ठेका के पास हुई, जिसमें सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड दो निवासी राजमिस्त्री ओमप्रकाश पासवान के पुत्र संदीप पासवान की मौत हो गई। वह बाइक से अपनी बड़ी मां के घर जा रहा था, तभी बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसा हुआ। घटना की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पिता ओमप्रकाश पासवान ने नंदगंज थाने में तहरीर देकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नंदगंज थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।