गाजीपुर । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्षता से सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है । भांवरकोल थाना क्षेत्र में पैदल मार्च के दौरान संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जांचकर बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं सैनिक वालों की तैनाती की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के अलावा अधऀसैनिक बलों ने क्षेत्र के शेरपुर खुर्द ,शेरपुर कला कुंन्डेसर मलिकपुरा, कनुवान आदि गांवों में बने चुनाव बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार ने लोगों से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी साथ ही पुलिस उनसे पुरी सख्ती से निपटेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सीमा से लगी गंगा नदी एवं मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले सभी लोगों की गहन तालाशी ली जा रही है। गंगा किनारे गांवों के घाटों पर शादे कपड़ों में पुलिस की निगाहबानी कराई जा रही है। पैदल मार्च के दौरान सीओ ने गा़मीणों से कहा कि वह निर्भय होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें। उन्होंने चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है। ताकि परिन्दा भी पर नहीं मार सकेगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एस आई मनोज कुमार मिश्रा, एस आई अश्वनी प्रताप सिंह सहित पुलिस एवं पैरामिलिट्री के जवान शामिल रहे।