गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर श्री अंशुल मौर्य से मिलकर तीन सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और निराकरण हेतु अनुरोध किया। ज्ञापन में सफाई कर्मचारी संघ द्वारा मांग किया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में बूथों पर लगे कुछ सफाई कर्मचारियों का चुनाव के दौरान मिलने वाला भत्ता खाता में त्रुटि होने के कारण प्राप्त नहीं हुआ है जिसको खाता सही करा कर भत्ता का भुगतान कराया जाए, चुनाव में ई.वी.एम. मशीनों के रैंडमाइजेशन, कमिश्निंग, पार्टी प्रस्थान स्थल एवं मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनों की लोडिंग अनलोडिंग में कार्य किए सफाई कर्मचारियों की ब्लॉकों से सूची मंगा कर पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए, लोकसभा निर्वाचन 2024 में पार्टी प्रस्थान के दिन तेज धूप व गर्मी के कारण विकासखंड सैदपुर के सफाई कर्मचारी प्रमोद राम का चक्कर खाकर गिर जाने के वजह से निधन होने हो गया, और ओमप्रकाश राम जो पार्टी संख्या 1089 में मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगे थे चक्कर खाकर गिर गए उनका इलाज चल रहा है निर्वाचन आयोग से नियमानुसार अनुसार मुआवजा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य द्वारा मांगों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण हेतु संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया। प्रतिमंडल में प्रमुख रूप से सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जिला महामंत्री अजय कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत, मनिहारी ब्लॉक के कोषाध्यक्ष गजेंद्र बिंद, मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।