गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कलां स्थित हनुमान गैस सर्विस शेरपुर की ओर से बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डीलर के नेतृत्व में कैंप लगाया गया ।इस मौके पर डीलर अमृता राय ने कैंप में गैस सुरक्षा के बारे में ग्राहकों को जागरूक किया गया। ग्राहकों को बताया गया कि किस तरह से गैस में पाइप लगाई जाती है ,चूल्हे जलाने से पहले किन-किन बातों की सावधानी होनी चाहिए इस सब के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी गई। वही डीलर अमृता राय ने ग्राहकों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गरीबों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है। जिससे कि गरीब व्यक्ति को खाना बनाने में कोई परेशानी ना हो। उज्ज्वला योजना के तहत हुए गैस कनेक्शन धारकों को ई केवाईसी कराने पर ही लाभार्थी गैस कनेक्शन धारी को सब्सिडी का लाभ मिलेगी । सरकार के द्वारा ई केवाईसी सभी कनेक्शन धारकों के लिए अनिवार्य कर दी गई है। ई केवाईसी पर ही गैस कनेक्शन वैध माने जाएंगे तथा गैस की सब्सिडी खाते में आएगी ,लेकिन गैस प्राप्त करते समय बुकिंग अवश्य करे अन्यथा सब्सिडी खाते में नहीं जाएगी। साथ ही अपने बैंक खातों को एनपीसीआई से लिंक अवश्य कराएं । उन्होंने बताया कि अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कराए एजेंसी पर सभी सुविधा उपलब्ध है उन्होंने गआ़हकओं को बताया कि 3 वर्ष से अधिक के पुराने ग्राहकों को 150₹ में 1.5 मीटर पाइप दिया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत चूल्हे की पाइप बदलना जरूरी है। और जिन ग्राहकों का गैस पासबुक भर गया है वे 59 रुपया पासबुक चार्ज है जो ₹50 में नया मिल जाएगा। ग्राहक अपने पुराने पाइप को हटाकर एजेंसी से नए पाइप बदल ले।जिन ग्राहकों का कनेक्शन 5 साल से ज्यादा हो गया है उनको ग्राहकों को पाईप बदलना अनिवार्य है जो उपभोक्ता उज्जवला धारक है वह गैस किसी और एजेंसी से लेता है तो उस ग्राहक की सब्सिडी 365.72 रु भी नही मिलेगी।