गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर गंगा घाट पर श्री गंगा सेवा समिति द्वारा गंगा दशहरा के पर्व पर दीप दान एवं गंगा आरती का विशाल आयोजन किया गया जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित शाश्वत उपाध्याय ने बताया की गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है। पूरे देश में गंगा दशहरा धूमधाम के साथ मनाया जाता है। गंगा दशहरे को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा मनाया जाता है। सदियों पहले भागीरथी की चिर तपस्या के फलस्वरूप मां गंगा धरती पर अवतरित हुई।तब से हर साल गंगा दशहरा स्नान का पर्व आस्था के साथ मनाया जाता है।आरती में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुचे हुए थे। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष राय बबलू ने बताया कि यह आयोजन प़तिबर्ष किया जाता है। इस दौरान मां गंगा के जयकारे से पूरा घाट गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर प़धान प़धान प़0 जयानंन्द राय मोनू,भोलू उपाध्याय , रामप्रवेश राय, राकेश राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, प्रमोद विश्वकर्मा, जेपी राय, विनीत राय, सत्यम राय,शशांक उपाध्याय,बालानाथ राय, उमेश यादव,मोहित चौरसिया, मम्मन राय सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से गंगा घाट पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही।