गाजीपुर । द रॉयल सिक्युरिटीज का कचहरी के पास, शुभारंभ फीता काट कर जनपद के वयोवृद् और सम्मानित भूतपूर्व सैनिक और भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र बहादुर राय ने किया। इस अवसर पर द रॉयल सिक्युरिटीज के प्रोपराइटर और गाजीपुर के प्रमुख समाजवादी नेता इंद्र प्रताप उर्फ मुन्नन यादव भी साथ मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मुन्नन यादव ने बताया कि आज जनपद गाजीपुर में यूपी में रजिस्टर्ड और ट्रेंड गार्ड एवं बाउंसर की प्राइवेट सेक्युरिटी सर्विसेज की सेवा शुरू की गई है, जिसमें ट्रैंड लेडीज और जेंट्स सिक्यूरिटी गार्ड, गन मैंन, जेंट्स और लेडीज बाउंसर की सेवाएं ऑन डिमांड मिलेगी। मुन्नन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संस्था के माध्यम से हम बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ व्यवसायिक, औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में नियमानुसार ईमानदार सुरक्षा कर्मियों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार यहां विशेष आयोजनों के लिए जेंट्स और लेडीज बाउंसर्स की भी सेवाएं उपलब्ध हैं। उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक कैप्टन सुरेंद्र बहादुर राय ने कहा कि मुन्नन यादव ने एक अच्छा कार्य शुरू किया है, यहां सिक्योरिटी सर्विस कार्यालय खुलने से लोग लाभान्वित होंगे तथा नौकरी करने के लिए लोगों को शुभ अवसर प्राप्त होगा जिससे अब लोगों को दूर जाना नहीं पड़ेगा, कार्यालय पर संपर्क करके उन्हें गार्ड, गनमैन, बाउंसर व राइफल मैंन आदि सिक्योरिटी से जुड़े रोजगार प्राप्त कर हो सकेंगे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, व्यापारी नेता अबू फखर खान, अजय यादव, रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, शोभनाथ यादव, इंजीनियर वशिष्ठ सिंह यादव, सुभाष राम, गोपाल राय के साथ सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे।