गाजीपुर । प्रदेश मे यूपी बार्ड, सी बी एस सी बोर्ड, आई सी एस सी बोर्ड, मदरसा बोर्ड व संस्कृत बोर्ड के कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र/छात्राओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं विभिन्न परियोजनाओ का लोकापर्ण लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। मुख्य मंत्री ने लोक भवन से लाइव प्रसारण के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण व जिला बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो के शैक्षिक सत्र 2024-25 मे अध्ययनरत प्रदेश मे कुल 88 लाख छात्र/छात्राओ को निःशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाओ ड्रेस स्कूल बैग,जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी) हेतु छात्र/छात्राओ के माता/पिता/अभिभावको के खाते मे धनराशि रूपये 1200 का हस्तान्तरण प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी बी टी) के माध्यम से बटन दबाकर किया । जिसका लाईव प्रसारण जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेड सभागार मे देखा व सुना गया। लाईव प्रसारण के दौरान जनपद के 04 विकास खण्डो मे अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादात, जखनियॉ, मरदह मे छात्रावास व कासिमाबाद मे एकेडमिक एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मे आधार सत्यापित लाभान्वित छात्रसंख्या 1,48,936 छात्र/छात्राओ को प्रथम चरण में डी बी टी के माध्यम से उनके माता/पिता/अभिभावको के खाते मे धनराशि रूपये 1200 का हस्तान्तरण बटन दबाकर किया गया।
इसी क्रम मे जनपद गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित मेधावी छात्र/छात्राओ के सम्मान कार्यक्रम मे कुल 21 मेधावी छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया गया। सम्मान किये जाने वाले छात्र/छाआत्रो में कक्षा 10 के 10 विद्यार्थी व कक्षा 12 के 10 विद्यार्थी सम्मिलित है जिसमे 06 छात्र/छात्राओ को राज्य स्तर व शेष को जनपदस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद से छात्र रूद्र प्रताप सिंह यादव पुत्र उमा शंकर सिंह यादव, स्वामी शिवानन्द परमहंस स0उ0मा0वि0 महाराजगंज जो संस्कृत बोर्ड से 88.43 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश मे सातवें स्थान पर रहा उसे मंख्यमंत्री ने लोक भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित किया।
जनपद स्तर पर आयोजित मेधावी छात्र/छात्राओ के सम्मान समारोह कार्यक्रम मे अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य अतिथि सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, ब्लाक प्रमुख बाराचॅवर ने राज्य स्तरीय मंेधावी विद्यार्थियों में हाई स्कूल की तन्नू पुत्री अजय कुमार 97.33 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट की सुप्रिया कुमार पुत्री शिव शंकर प्रसाद 96.80 प्रतिशत, संध्या यादव पुत्री बाढू यादव 96.60 प्रतिशत, आशा यादव पुत्री शिवमूरत सिंह यादव 96.00 प्रतिशत, खुशी यादव पुत्री दिनेश यादव 96 प्रतिशत एवं संदीप चन्द्रा पुत्र रमेश चन्द्रा 96 प्रतिशत को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करते हुए रूपये एक लाख का चेक, एक टैबलेट,मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही हाई स्कूल मे जनपद स्तरीय मेधावी छात्र/छात्राओ में प्रियंका कुशवाहा पुत्री शिव प्रसाद कुशवाहा 96.67 प्रतिशत, खुशी कुशवाहा पुत्री जितेन्द्र कुशवाहा 96.50 प्र्रतिशत, निधि पुत्री कैलाश राजभर 96 प्रतिशत, आकांक्षा पुत्री मिथिलेश उपाध्याय 95.67 प्रतिशत, सुप्रिया यादव पुत्री विनोद कुमार 95.67 प्रतिशत, प्रज्ञा प्रजापति पुत्री प्रेमचन्द्र प्रजापति 95.67 प्रतिशत, सानवी गुप्ता पुत्री शशिमान गुप्ता 95.50 प्रतिशत, सपना यादव पुत्री दीनानाथ सिंह 95.50 प्रतिशत , अंशु गुप्ता पुत्री गोविन्द जी गुप्ता 95.50 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट जनपद स्तरीय मेधावी छात्र/छात्राओ में फिजा फातमा पुत्री मो0 रईस खॉन 95.80 प्रतिशत, पीयूष यादव पुत्र केशव यादव 95.80 प्रतिशत, आदर्श राजभर पुत्र अक्षय लाल राजभर 95.80 प्रतिशत, अंकित यादव पुत्र जीतेन्द्र यादव 95.60 प्रतिशत एवं सत्यम यादव पुत्र राजेन्द्र यादव 95.60 प्रतिशत पाकर जनपद स्तर पर नाम रौशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार का चेक, एक टैबलेट, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिलाधिकारी ,मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों ने मेधावी छात्र/छात्राओ को आशिर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उत्साह वर्घन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे एवं कड़ी परिश्रम के साथ आगे बढते रहे। सम्मान समारोह से पूर्व जनपद परिषदीय विद्यालयो के कक्षा 01 व कक्षा 02 के विद्यार्थियों मे किताबो का वितरण किया गया किताबे पाकर बच्चो का के चेहरे खुशी से खिल गये। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो का आभार जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार व कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मालविका सिंह ने किया। कार्यक्रम मे पीयूष कुमार, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य, छात्र/छात्राए व अभिभावकगण उपस्थित थे।