गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र में आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान एवं 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय पखनपुरा एवं सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी पखनपुरा के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली कंपोजिट विद्यालय से शुरू होकर पखनपुरा चट्टी होते हुए यूनियन बैंक के पास तक गई और पुनः वहां से कारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार होते हुए कमपोजिट विद्यालय पर आकर समाप्त हुई । बच्चों ने हाथों में तख्ती लिए- सौ रोगों की एक दवाई,घर बाहर रखो साफ सफाई, कहते हैं सब वेद पुराण, एक बृक्ष दस पुत्र समान, आदि नारे लगा जन-जागरूकता फैलाने का भरपुर प्रयास किया। बच्चों ने कारगिल शहिद इश्तियाक खान की मजार पर भारत मां की जयकारे एवं शहिद इश्तियाक अंसारी खान अमर रहे के नारो के साथ अमर शहीद को याद किया । इस मौके पर सचिव सूर्यभान राय ने मौजूद गा़मीणों को बताया कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत की तरफ से गांवों में साफ सफाई ,झाड़ी कटाई नालियों की सफाई ,दवा लावाऀ आदि छिड़काव का सुनियोजित कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को बृक्षारोपण करने का संकल्प लेना होगा। ताकि धरती को हरा भरा रख पा़कृतिक संन्तुलन ठीक किया जा सके। उन्होंने मौजूद गा़मीणों को पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जुबेर अहमद, सचिव सूर्यभान राय प्रधानाध्यापक सैय्यद सैफुद्दीन, समूह सखीयों के अलावा ग्रामीण जुनैद सिद्दकी,फिरोज अहमद, फखरुद्दीन, ज्ञानचंद यादव,आफताब अहमद, पुष्पा देवी, किरण यादव, मु0 सादिक,सहित सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया।