गाजीपुर । भांवरकोल की पुलिस चौकी मच्छटी पर मोहर्रम एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।बैठक में ताजियादारों सहित अन्य लोगों से त्योहारों से संबंधी कठिनाइयों के बावत बातचीत करके जानकारी ली। उन्होंने निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि समिति के सदस्यों से मोहर्रम त्योहार के अवसर पर त्योहार की गरिमा बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिया कि ताजिया या सवारी अपने निर्धारित रूट से ही निकालें। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि सवारी या ताजिया निकलने के दौरान ध्यान दें कि कोई उपद्रवी तत्व जुलूस में शामिल न हो। सवारी या ताजिया निकालने के दौरान किसी प्रकार का वाद विवाद या झगड़ा न हो। मोहर्रम के अवसर पर कोई भी करतब स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखते हुए ही करें। त्योहार के दौरान किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में नही बिगड़नी चाहिए। न ही किसी की सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। न ही कोई नयी ताजिया निकलेगी। इस दौरान उपस्थिति मुस्लिम समुदाय के समस्त गणमान्य लोगों को हाथ उठाकर शपथ दिलाई गई कि त्योहार के अवसर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,एस आई श्रीकांत यादव , वाजिद सिद्दीकी, जुनैद खान,अनवर, इम्तियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।