गाजीपुर । नंदगंज थाना इलाके के कुसम्ही कलां के मौजा खिलवां में हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी ओमप्रकाश सिंह और एसपी ओमवीर सिंह एक साथ भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कल रात 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुसम्ही कलां के मौजा खिलवां में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। जिसमे एक महिला उनके पति और पुत्र की हत्या की गई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। साथ फोरेंसिक की टीम द्वारा घटना से सम्बंधित साक्ष्यों को संकलित किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि घटना का जल्द ही अनावरण हो जाएगा। वहीं मीडिया ने एडीजी से सवाल किया कि क्या हत्या के पीछे प्रेम प्रंसग का मामला है तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना पूर्वाग्रह होगा। सभी मृतक एक ही परिवार से है। हत्या का खुलासा के लिए विभिन्न टीम लगा दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर अवगत कराया जाएगा। हत्या का खुलासा के लिए कुल 5 टीम जनपद की लगाई गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बताने से हमारी विवेचना प्रभावित होती है। जब्त पूरे तथ्य पर जांच नहीं हो जाती है तबतक कुछ कहना उचित नहीं होगा। अभी तक जो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए वो अभी तक हो चुकी है। मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है। तहरीर में एक व्यक्ति को नामित किया गया है।