गाजीपुर । जिले में ब्यवसायिक खेती के लिए भांवरकोल एवं रेवतीपुर ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह से हुई अच्छी बर्षा के बाद क्षेत्र में ब्यवसायिक खेती के तहत इस इलाके में बड़े पैमाने की जाने वाली मिर्च एवं फूल गोभी की नर्सरी डालने में किसान जुट गए हैं। क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव के अग्रणी किसान देवेन्द्र प्रताप सिंह, अवथहीं के दिवाकर राय, लोचाईन के झब्ब्ल राय, जितेन्द्र राय ने बताया कि बर्षा के बाद मिर्च एवं फूल गोभी की नर्सरी डाली जा रही है। इस सम्बन्ध में इलाके के अग्रणी किसान देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नर्सरी डालने से पहले नर्सरी के लिए मिट्टी की तैयारी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से पहले बेड की मिट्टी में एरिजेन्ट अल्ट्रा, बाबस्टिन, पे़रक, डीएपी के साथ मिट्टी में मिलाएं तब बीज डालें। उन्होंने बताया कि नर्सरी के जमाव के बाद पुरे बेड को चारों ओर से जारी लगाकर पुरी तरह से ढक दें। ताकि बाहरी कीट पतंगों से नर्सरी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसान भाई नर्सरी के जमाव के बाद मौसम पर भी ध्यान रखें। यदि तापमान में बढ़ोतरी हो तो प़तिदिन हजारे से पानी का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि बेड को जाली से ढंकने के बाद जाली के बाहर फोरेट दवा का छिड़काव करें। जिससे बरसाती कीट पतंगों का प़भाव खत्म हो जाए। उन्होंने बताया कि जहां तक बात टमाटर की नर्सरी डालने की बात है उसका उचित समय जुलाई के अंन्तिम सप्ताह से लेकर अगस्त के दूसरे सप्ताह तक डाल सकते हैं।