गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से नाराज खैराबारी सब- स्टेशन से जुड़े शरारती तत्वों ने 132 के0बी0ए0 कुंडेश्वर पर तैनात एस एस ओ पुनीत गोड को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना से नाराज विद्युत कर्मियों ने पूरे तहसील की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। पुलिस ने इस मामले में 30 से 35 अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ नए कानून की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। विद्युत कर्मी से मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम मुहमदाबाद मनोज कुमार पाठक पुलिस क्षेत्राधिकार अतर सिंह एवं कोतवाल मुहम्दाबाद बदल बल पहुंचे तथ घटना के बावत कर्मचारियों जानकारी ली। मौके पर विद्युत कर्मियों से वार्ता की। कर्मियों की मांग थी कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर सुरक्षा दी जाए अन्यथा हम किसी भी सूरत में काम नहीं करेंगे। इस मामले में मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों से उनकी वार्ताकर अधिकारियों के आश्वासन पर पुनः रात्रि में लगभग 12 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन पूर्व इस सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन का घेराव कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की थी। जिसपर बिभाग के अधिकारियों ने आपूर्ति का आश्वासन दिया था। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि एस एस ओ पुनीत गोड़ की तहरीर पर कुल 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ नए कानून के विभिन्न वांछित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।सी सी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।इनके खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।