गाजीपुर । धरती मां की गोंद को हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ऐसा कर न केवल हम अपनी मां का सम्मान करेंगे बल्कि आने वाली पीढिय़ों को भी जीवन देने का काम करेंगे। यह कहना है (बिहार)के जिला जज शशिकांत राय का । भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित अपने आवासीय प्रांगण में खाली जमीन पर अपने माता-पिता एवं भाई कें साथ पौधरोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का अनुशरण करते हुए इन दिनों एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने का अभियान चल रहा हैं।इस दौरान जिला जज शशिकांत राय ने कहा यदि धरती पर पेड़ हैं तो जीवन है। पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी मां का सम्मान करने के लिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही उसका लालन पालन कर उसे पेड़ बनाने का काम भी करना चाहिए। उन्होंने कहा इंसान अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पेड़ों को काटकर चारों तरफ कंकरीट के जंगल बनाता जा रहा है। हमें यह समझना होगा कि हम पेड़ काटकर न केवल जीव-जंतुओं की हत्या कर रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रहे हैं। पर्यावरण से की गई छेड़छाड़ का परिणाम पिछले दिनों चली हीट वेव के दौरान स्पष्ट दिखाई दिया था। पेड़ों के अभाव में चली हीट वेव के कारण न केवल हजारों लोग बीमार हुए बल्कि कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ गई। श्री राय ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जहां-जहां पेड़ नहीं हैं, वहां वे पौधे लगाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान नीलम राय, रामाशीष राय , विप्लव कुमार राय उपाख्य सोनू राय, हिमांशु राय, ब़म्हानंन्द पांन्डेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, गणेश पांडेय, अतुल कुमार राय, संदीप कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।