गाजीपुर । भाँवरकोल में विभाग द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी देने का आदेश क्या निकला शिक्षक अपने शिक्षण कार्य से इतर सौंपे गए हर एक कार्यों से इस्तीफा देने लगे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभाग हम सबसे शिक्षण का कार्य न लेकर व्यर्थ के कार्यों में उलझा कर रखा हुआ है जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और इसका ठीकरा शिक्षकों के सिर पर फोड़ा जाता है। जहाँ जगह- जगह शिक्षक संकुल के पद से शिक्षकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है वहीं भाँवरकोल ब्लॉक के 31 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से भी सोमवार को देर शाम अपने प्रभार से इस्तीफा बीआरसी कार्यालय को सौंप दिया। इन शिक्षकों का कहना है कि हम शिक्षक हैं हमसे केवल शिक्षण का कार्य लिया जाय। विदित हो कि बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग आठ- नौ वर्षों से पद्दोन्नति नहीं हुई है और शिक्षकों को ही विद्यालय का प्रभार सौंपकर उनसे प्रधानाध्यापक का कार्य कराया जाता है जबकि वेतन एक शिक्षक का ही दिया जाता है। इस्तीफा देने वालों में शोभा पाण्डेय, त्रिलोचना, अशफाक अहमद, अमित राय, प्रशांत कुमार, आतिश सिंह, पंकज पाण्डेय, अजमल खान, वसीम, संजीव पाण्डेय, सुरेश सिंह, तुलसी प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार इत्यादि के साथ कुल 31 प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।