गाजीपुर । पुलिस को देर शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर और दो दर्जन अपराधिक मुकदमों में फरार चल रहे अन्तर्जनपदीय आजमगढ़ निवासी बदमाश विशाल सिंह पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस क्रैक डाउन के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया है आज दिनांक 16.07.24 को अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स के साथ सैनिक चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक संदिग्ध व्यक्ति लंका चौराहे की तरफ से आता दिखा, पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो वह तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चढाने का प्रयास करते हुए भागने लगा, उक्त व्य़क्ति को मिरनपुर शक्का मोड़ पर के पास स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर रोक दिया गया, तो वह अपनी मोटरसाईकिल सड़क पर गिराकर आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ क्रॉस फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला अस्पताल गाजीपुर में उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा जो बताया गया उससे पुलिस और चौकन्नी हो गई है, उसने बताया कि वो लखनऊ,सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर,आजमगढ़ और गाजीपुर समेत यूपी के कई जनपदों में लगभग दो दर्जन अपराधिक मुकदमों में वांछित है। उसने बताया है कि वो आजकल जनपद आजमगढ़ से फरार चल रहा है और आज गाजीपुर में लूट करने के लिए रेकी करने आया था। गाजीपुर कल ही नए एसपी और यूपी के तेज तर्रार इनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ० इरज राजा ने चार्ज सम्हाला है और ही गाजीपुर पुलिस ने पूर्वांचल के इनामिया शातिर और फरार अपराधी विशाल सिंह को क्रॉस फायरिंग में मारकर घायल कर दिया है, पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तार अभियुक्त की क्राइम हिस्ट्री बताई है जो निम्नवत है।
नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त
विशाल सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ।
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-241/2024 धारा 2(ख)(1),3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0-71/2017 धारा 307,311,41,414 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3.मु0अ0सं0-77/2018 धारा 394 भादवि व 7सीएल ए एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
4 .मु0अ0सं0-207/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
5.मु0अ0सं0-129/2020 धारा 41,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
6.मु0अ0सं0-40/2018 धारा 394,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
7.मु0अ0सं0-25/2021 धारा 307 भादवि थाना अहरौली जनपद अम्बेडकर
8 .मु0अ0सं0-26/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौली जनपद अम्बेडकर ।
9.मु0अ0सं0-9/2021 धारा 307,34 भादवि थाना महरुआ जनपद अम्बेडकर ।
10 .मु0अ0सं0-5/2022 धारा 392,411 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
11.मु0अ0सं0-32/2022 धारा 392,411 भादवि थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर
12.मु0अ0सं0-192/2021 धारा 392,411 भादवि थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
13.मु0अ0सं0-39/2022 धारा 419,420,411 भादवि थाना मरदह जनपद गाजीपुर
14.मु0अ0सं0-40/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मरदह जनपद गाजीपुर
15.मु0अ0सं0-172/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर
16.मु0अ0सं0-262/2021 धारा 392,411 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर
17.मु0अ0सं0-228/2021 धारा 379,411 भादवि थाना सरपतगंज जनपद जौनपुर
18.मु0अ0सं0-23/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर
19.मु0अ0सं0-278/2018 धारा 307,34 भादवि थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर
20.मु0अ0सं0-279/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर
21.मु0अ0सं0-281/2018 धारा 34,467,468,471 भादवि थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर
22.मु0अ0सं0-4/2015 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर
23.मु0अ0सं0-349/2014 धारा 147,323,504 भादवि थाना अखण्डनगरर जनपद सुल्तानपुर
24. मु0अ0सं0-574/2019 धारा 379,411 भादवि थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ
Leave a comment