गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदया गाज़ीपुर से मिलकर जनपद में 3300 पौधे लगाने के लिए अनुमति प्राप्त किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को एक पौधा दिया गया और वृक्षारोपण हेतु सहर्ष अनुमति प्रदान किया गया। जिलाध्यक्ष रोशन लाल और जिला महामंत्री अजय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बसंत लाल एवं प्रदेश महामंत्री रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आह्वाहन पर जनपद गाजीपुर में तैनात प्रत्येक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा दिनांक 19 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक 3300 पौधे लगाएं जायेंगे। जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी साथियों से अपने अपने राजस्व ग्रामों में छायादार वृक्ष लगाने एवं उसकी निरंतर देखभाल करने की अपील किया। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की एक पेड़ सौ पुत्र के के समान है इसलिए हम सभी को प्रांतीय संघ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने होगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा कि वृक्ष प्रदूषण, सूखा, बाढ़ और भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं में हमारी रक्षा करते हैं। जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि वृक्ष की वजह से मौसम हमारे अनुकूल बना रहता है। जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्ष की कमी की वजह से पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है और धरती पर हीटिंग बढ़ रही है जिसके कारण मानव, पशु, पक्षी का जीवन संकटग्रस्त हो गया है इसलिए हम सभी अपने हाथों से अपने तैनाती के राजस्व ग्राम में एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल प्रतिदिन करने का संकल्प लें। प्रतिनिधिमंडल में सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल के साथ-साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जिला महामंत्री अजय कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद, जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत मौजूद रहे