गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेशानुसार बृहस्पतिवार को शिक्षा क्षेत्र के भिन्न – भिन्न विद्यालयों द्वारा भूमि जल संरक्षण हेतु रैली निकाली गयी। बच्चों द्वारा जल संरक्षण सम्बन्धित नारा एवं श्लोगन की तख्ती लेकर गाँव की गलियों में जागरूकता हेतु भ्रमण किया गया। रैली मे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ शिक्षक – शिक्षिका व अभिभावक भी भ्रमण किये। सेव वाटर सेव लाइफ, पानी को हम बचायेंगे देश में खुशहाली लायेंगे जैसे नारों व स्लोगनों को बोलते हुए बच्चे आम जन मानस को जल बचाने के लिए जागरूक कर रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार 18 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल संरक्षण सप्ताह मनाया जाना है। भूमिगत जल का संरक्षण अति आवश्यक है। आम जन मानस को जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक रैली निकालना, निबन्ध, पोस्टर पेन्टिंग, वाद- विवाद आदि प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जानी है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक मिर्ज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय तराव प्रथम, द्वितीय, लोहारपुर, पलिया, भाँवरकोल, निकरोजपुर, ढुढिया, अजईपुर आदि कई स्कूलों में रैलियाँ निकाली गईं।