गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के विभिन्न साधन सहकारी समितियों से जुड़े किसान नवागत जिला सहकारी बैंक सुखडेहरा के प्रबंधक के रवैये से काफी हलकान है। इस संबंध में विभिन्न समितियां से जुड़े किसान ध्रुव कुमार मिश्रा, विनोद राय, रामानंद राय, देवेंद्र राय, राधेश्याम राय, बिजेंदर राय,परशुराम राय आदि किसानों ने बताया कि जिला सहकारी बैंक सुखडेहरा के शाखा प्रबंधक द्वारा किसानो की श्रृण सीमा की स्वीकृति नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते पूरी तरह से समितियां पर निर्भर किसान खाद बीज आदि के लिए काफी हलकान नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना था कि अभी पिछले बर्ष समितियों से जुड़े सभी किसानों सीमा की स्वीकृति हुई थी। जबकि प्रबंधक से मिलने पर बताया गया कि जो किसान के सी सी से श्रृण स्वीकृत कराए हैं उनकी ऋण सीमा कत्तई पास नहीं होगी। जबकि किसानों का कहना था कि पिछले कई दशक से जिला सहकारी बैंक द्वारा क्षेत्र की विभिन्न सहकारी समिति से जुड़े किसानों की श्रृण सीमा स्वीकृति की जाती थी और किसान समितियां से खाद बीज दवाई आदि लेकर अपनी खेती करते थे। लेकिन शाखा प्रबंधक के रवैए से किसानों में बेहद क्षोम ब्याप्त है। किसानों का कहना था कि यदि शाखा प्रबंधक द्वारा श्रृण सीमा की स्वीकृति नहीं दी गई तो क्षेत्र के किसानों का प़तिनिधी ए आर सहकारिता से मिलकर समस्या से शीघ्र अवगत कराएंगे।इस समस्या के संबंध में शाखा प्रबंधक ति़योगी शंकर चौबे ने बताया कि सहकारिता विभाग लखनऊ की ओर से बर्ष 2022 में इस आशय का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया कि जो किसान किसी भी बैंक से केसीसी ऋण लिए है।उनका जिला सहकारी बैंक से श्रृण सीमा बिना नो-ड्यूज के किसी भी सूरत में स्वीकृत नहीं हो सकेगी। शासनादेश के तहत एक ही खेत की खतौनी से दो संस्थानों से श्रृण लेना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जो किसान केसीसी से श्रृण नहीं लिए हैं उन सभी किसान नो-ड्यूज उपलब्ध करा अपनी ऋण सीमा स्वीकृति करा सकते हैं। जबकि किसानों का कहना था कि अभी पिछले बर्ष तक समितियों से जुड़े किसानों का इसी जिला सहकारी बैंक ने श्रृण सीमा की स्वीकृति दी गई थी।