गाजीपुर । पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की आजकल बॉर्डर क्षेत्रों में सरगर्मी बढ़ गई है, बीती देर रात थाना दिलदारनगर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गो-तस्कर सोनू नट से मुठभेड़ हो गई, जब वो बोलेरो गाड़ी में कुछ गोवंश को लेकर बिहार की तरफ जा रहा था, और पुलिस चेकिंग को देखकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में करोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से 01 अदद बोलेरो, 01 अदद तमंचा , 04 अदद खोखा कारतूस व बोलेरो में लदे 04 अदद गोवंश बरामद भी हुए हैं, पुलिस द्वारा उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजकर इलाज भी कराया जा रहा है।इस वाकए की खबर मिलने के बाद जनपद के एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया है कि दिनांक 22.07.2024 की रात को थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट मय हमराह द्वारा चेकिंग कर रहे थे कि एक तेज रफ्तार बोलेरो सुहवल की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु उक्त बोलेरो चालक पुलिस कर्मियों के ऊपर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से दिलदारनगर की तरफ भागा, इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष नगसर द्वारा प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर को दी गई। वायरलेस चौराहे पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर व एसओजी टीम द्वारा करमा गाँव के सामने नगसर दिलदारनगर रोड पर घेराबंदी की गई, तो बोलेरो चालक द्वारा रेलवे पटरी पर बोलेरो चढ़ाकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन बोलेरो रेलवे लाईन पर फँस गई, तो बोलेरो चालक ने जान से मारने की नीयत से पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायर किया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया गया, जिसमें बोलेरो चालक बदमाश भी घायल हो गया, गिरफ्तारी के बाद जिसकी पहचान सोनू नट पुत्र कबड्डू नट नि0 ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है, जिसे दवा-ईलाज हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया। मौके से 01 अदद बोलेरो, 01 अदद तमंचा , 04 अदद खोखा कारतूस व बोलेरो में लदे 04 अदद गोवंश बरामद हुए । उक्त प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर और पेशेवर गैंगस्टर है जिसके ऊपर विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज है जो निम्नवार हैं।सोनू पुत्र कबड्डू नि0 ग्राम निजामुद्दीनपुर (दुल्लहपुर) थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष है, जिसका अपराधिक इतिहास का विवरण कुछ इस प्रकार है।