गाजीपुर । मुहम्मदाबाद हत्या के एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी। लिहाजा पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर है। मामला मुहम्मदाबाद कोतवाली के दर्जी मोहल्ले का है। 16 जून को दर्जी मोहल्ला निवासी सरफराज पुत्र जुल्फिकार कुरैशी 21 वर्ष की हत्या कर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बाग में फेंक दिया गया। इसे लेकर पीड़ित माता खालिदा बेगम पत्नी जुल्फिकार कुरैशी ने गांव के ही वारिस पुत्र मन्नू, प्रदुमन पुत्र श्री बिंद, अंशु पुत्र गुड्डू बिंद, इरफान पुत्र मल्लू को नामजद आरोपी बनाया। स्थानिय कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 506, 376, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन काफी दिनों बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली का चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तब जाकर पीड़िता ने 153, तीन के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर के अदालत में गुहार लगाई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर ने 156,3 के अंतर्गत प्रार्थनापत्र स्वीकार करते हुए आदेशित किया कि उक्त प्रकरण में नामजद अभियुक्त की यथाशीघ्र विवेचना करना सुनिश्चित करें और तीन दिवस के अंदर न्यायालय में प्रेषित करें परंतु एक माह के बाद भी आज तक पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में असफल रही जिससे पीड़िता के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है इस प्रकरण को लेकर पीड़िता अपने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कार्यालय पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाएगी। ज्ञात हो की 16 जून को कुछ मनबर युवकों द्वारा सरफराज को बुलाकर ले गए और रात्रि में उसे ईट पत्थर लाठी डंडे से मार कर बुरी तरह पीट कर हत्या कर लाश को एक बाग में फेंक कर फरार हो गए स्थानीय पुलिस ने युवक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।