गाजीपुर । दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र नितेश राय की मौत के बाद गाजीपुर से उनके पिता नरेंद्र राय और माता जी के साथ अन्य परिजन दिल्ली में उसका अंतिम संस्कार किए, मृतक निलेश गाजीपुर के देवरिया गांव के रहने वाले थे, यहां उनकी दादी, चाचा और चचेरे भाई मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना के बारे में बेहद दुखद माहौल में बताते हुए दिल्ली सरकार की व्यवस्था को दोषी बताया है। पत्रकारों से बात चीत में दादी और चाचा ने बताया है कि मृतक निलेश राय बेहद होनहार और मेधावी छात्र था, और दो बहनों के बीच में इकलौता भाई था। वो यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुका था। और इस बार यूपीएससी को पास करने का मन भी बना चुका था, लेकिन ये दुखद हादसा हो गया। बीटेक करने के बाद नीलेश दिल्ली के साथ पटेल नगर में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट जॉब के साथ यूपीएससी की फाइनल तैयारी कर रहा था। गाजीपुर में परिजनों ने बताया है कि पिता नरेंद्र राय को पीएम के बाद बेटे का शव सौंप दिया गया था, पिता और और अन्य मौजूद परिजनों ने उनका दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया, परिजन उसकी अस्थियों को वाराणसी में प्रवाहित कर गाजीपुर आज आ रहे और सारे संस्कार यहीं से करेंगे।