गाजीपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन की बहाली और वित्तीय विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय और जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र डीआईओएस भास्कर मिश्र को सौंपा। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। मांग पत्र में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालय में कार्यालय शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि दिलाए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि 23 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक पिछले लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिक्षक आज मजबूरी में डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनके मुताबिक अगर सरकार ने उनकी मांगों पर अब भी गौर नहीं किया तो वह कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे। धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी ताकत का एहसास कराया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देते हुए मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई गई। इस प्रदर्शन में एक हज़ार से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए। इनमे महिला टीचर्स भी शामिल थीं। धरने में नारायण उपाध्याय, राणाप्रताप सिंह, सौरभ पाण्डेय, रत्नेश राय, विवेकानंद गिरी, सूर्यप्रकाश राय, कुंवर अविनाश गौतम, चंद्रभाल मिश्रा, अहद खान, रियाज अहमद, ईसार, पंकज, पुष्कल, रितेश राय, जितेंद्र यादव, आनंद यादव, राजीव ओझा,भगवती, इसरार अहमद सिद्दीकी, प्रत्युष त्रिपाठी, रामजी प्रसाद, जयशंकर राय, प्रदीप वैश्य, ओंकार राय, शशिकांत सिंह, पूजा गुप्ता, पूनम, प्रीति सिंह, लतिका सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह और संचालन मंत्री अमित कुमार राय ने किया।