गाजीपुर । विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नगर क्षेत्र आमघाट के उपकेंद्र प्रकाशनगर के बड़ीबाग फीडर की एलटी केबिल जल जाने से बड़ीबाग,अष्टभुजी कालोनी में पिछले 36 घंटो से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे इस क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में क्षेत्र के अवर अभियंता कुलदीप नैय्यर के खिलाफ काफी आक्रोश है। ये जेई ना ही आम जनता का फोन रिसीव कर रहा है और नाही समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर रहा है। वही इस उपकेंद्र से लगभग शहर के बड़े हिस्सों में लाइट जाती है,मगर यह जेई प्रतिदिन शाम में वाराणसी चला जाता है और सुबह 12 बजे उपकेंद्र पर आता है इस हालात में नगरवासी किसके भरोसे रहे। वही मुहल्लेवासी हरीश राय,यशवंत राय सहित लोगो ने बताया कि कल दिन भर मुहल्ले की लाइट बाधित रही और इस क्षेत्र के अवर अभियंता बिजिलेंस के साथ गोराबाजार मुहल्ले में विद्युत चेकिंग कर रहे थे जबकि हम मुहल्लेवासी विद्युत सप्लाई को लेकर परसो 11 बजे रात से अभी तक परेशान हैं। परंतु इस भीषण गर्मी में अवर अभियंता कुलदीप नैय्यर लाइन बनवाना मुनासिफ नही समझा वही जब सहायक अभियंता सुधीर कुमार से समस्या को अवगत कराया गया तो तत्काल मुहल्ले में आए और मौके पर एलटी केबिल की वेवस्था करके मोंटी कार्लो कंपनी के वर्करों एवं लाइनमैनो को लगाकर कार्य करवाए मगर इस क्षेत्र के अवर अभियंता कुलदीप नैय्यर ने फिर भी नही चेता जिसके वजह से इस अवर अभियंता के खिलाफ लोगो में काफी गुस्सा एवं आक्रोश है। ऐसे जेई को तत्काल इस उपकेंद्र से हटाकर दूसरे जगह भेजा जाय एवं कार्य करने वाले,उपभोक्ताओं का सुनने वाले अवर अभियंता को इस उपकेंद्र पर नियुक्त किया जाय ताकि समय से फोन रिसीव करके लोगो की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करे। अगर इस भ्रष्ट जेई को तत्काल नही हटाया गया तो नगर वासियों का गुस्सा कभी भी प्रकाशनगर उपकेंद्र पर फुट सकता है। वही विद्युत वितरण खण्ड के अधिशाषी अभियंता भी विद्युत उपभोक्ताओं का फोन उठाना मुनासिफ नही समझ रहे हैं,जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टारलेंस नीति को जबरजस्त तरीके से विद्युत प्रशासन पलीता लगा रहा है एवं पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपना रहा है।