गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर आज हाई कोर्ट, इलाहाबाद गैंगस्टर मामले में उनकी अपील पर अपना फैसला सुनाएगी, शनिवार को इस बाबत अफजाल अंसारी का एक ऑडियो टेप भी अपने समुदाय के लोगों के लिए जारी किया गया था जिसमें वह एक मार्मिक अपील के जरिए लोगों से अल्लाह ताला से फैसला पक्ष में आने की दुआ की बात किए थे, आपको बता दें कि अफजाल अंसारी के लिए 29 की तारीख कुछ अच्छा संदेश लेकर नहीं आती, ऐसा लोग मानते हैं, कारण है कि आज 29 जुलाई को जिस गैंगस्टर मामले में उनका फैसला आना है, उसे केस की मुख्य भूमिका 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या के साथ ही लिखी गई थी, और उसमें वो अपने छोटे भाई तत्कालीन बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की गैंग के साथ इस जधन्य हत्याकांड में आरोपी बनाए गए और जेल चले गए थे, जबकि उस समय उनके दल सपा की सरकार थी और उनके नेता मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे, उसी 29 नवंबर को हुई हत्या के बाद ही अफजाल अंसारी जो तत्कालीन समाजवादी पार्टी के सांसद थे और उन्हें जेल जाना पड़ा था, उसके बाद अफजाल अंसारी नाराज होकर 2009 में सपा छोड़ बसपा से चुनाव लड़े और हार गए थे, इसके बाद अफजाल अंसारी ने कौमी एकता दल बलाया और सपा से दूर रहे, लेकिन वे समझ चुके थे कि गाजीपुर से जीतने के लिए उन्हें यदुवंशियों का वोट चाहिए तो सपा का समर्थन चाहिए और फिर ऐसा मौका भी आया और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो बसपा, सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी बने और जीत हासिल किए, लेकिन फिर 29 अप्रैल 2023 को ही उन्हें गैंगस्टर केस में जो 2007 में बसपा सरकार में उनके ऊपर लगाया गया था, उसमें सजा हो गई थी, और यही नहीं मुख्तार अंसारी की अस्पताल में हुई मौत के बाद 29 मार्च को ही उन्हें मोहम्दाबाद में सुपुर्दे खाक किया गया था, जो शायद अफजाल अंसारी और उनके परिवार के लिए एक बेहद खराब दिन था, और आज फिर 29 जुलाई को हाई कोर्ट ने फैसले का दिन मुकर्रर किया है, जिसके बाद से अफजाल अंसारी की मार्मिक अपील के बाद से चर्चाएं आम हैं कि क्या इस बार भी 29 जुलाई अफजाल अंसारी पर भारी पड़ेगी या फिर हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी, फिलहाल सूत्रों के अनुसार अफजाल अंसारी आज के फैसले के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए निकल चुके हैं।