गाजीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग पर रविवार की देर रात तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी के चपेट में आकर दो कांवरियों की मौत हो गई। हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में सीओ सैदपुर समेत वहां की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में दो कांवरियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। रविवार की शाम क्षेत्र के अमेंदा गांव निवासी 15 वर्षीय मटरु उर्फ आदित्य पुत्र राजेन्द्र राजभर व 13 वर्षीय कौशल राजभर पुत्र लाल बहादुर कैथी मारकंडेय धाम पर गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे। रात करीब नौ बजे भभौरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से कावरियों से भरी एक बोलेर तेज गति से आ रही थी और पैदल चल रहे कांवरियों के जत्थे को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में मटरु और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई।
वही दो अन्य कांवरियां भी घायल हो गये। हालांकि आधिकारिक तौर पर मृतक और घायलों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन क्षेत्रीय सूत्रों के मुताबिक हादसे में दो कांवरियों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद सीओ सैदपुर भी वहां पहुंच गये। खानपुर और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर डटी रही। पुलिस ने दोनों कांवरियों के शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया। बाद में घायल कांवरियों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया। इस सम्बंध में सीओ सैदपुर शेखर सेंगर ने बताया कि हादसा हुआ है। जिसमे दो कांवरियों की मौत हो गई है और एक-दो अन्य कांवरियां घायल भी हुए है। घायलों में 16 वर्षीय शाहिल पुत्र नंदू राजभर निवासी अनौनी व सुन्दर पुत्र नरेश निवासी उदराशिवका मेहनाजपुर आजमगढ़ है। सुन्दर की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।