गाजीपुर । भांंवरकोल क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे भांंवरकोल चट्टी पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र के चकलासी गांव निवासी45 बर्षिय फूलचंद पांडेय के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी। बताया जाता है कि फूलचंद पांडेय मजदूरी का काम करता था। वह लखनऊ से 6-7 अन्य मजदूरों के साथ सुखडेहरा गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। उसके हाथ में घाव थे। उसकी तबीयत खराब होने पर उसके अन्य साथी मजदूरों ने उसे तीन पहिया वाहन में बैठाकर उसे घर जाने के लिए भेज दिया। फूलचंद भांंवरकोल चट्टी पर टेंपो से उतरकर ब्लॉक मुख्यालय के सामने एक दुकान पर वह कुछ बात कर ही रहा था अचानक वही झिलमिलाकर गिर गया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पहिचान की कोशिश करने लगी क्योंकि उसके साथ काम करने वाले अन्य मजदूर उसका घर नहीं बता पा रहे थे। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मोबाइल नंबर से उसके परिवार के विषय में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना मृतक परिजनों को दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है।